मोदी के कैबिनेट विस्तार पर खड़ा हुआ सियासी बखेड़ा, अब मायावती ने लगाए गंभीर आरोप

बीते दिन हुए मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर अब राजनीतिक बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है। एक तरफ जहां इस कैबिनेट में शामिल किये गए बंगाल के कूचबिहार के बीजेपी सांसद निशीथ प्रमाणिक पर तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर सवाल खड़े किये हैं।  मायावती ने इस कैबनेट विस्तार को जनता का ध्यान भटकाने वाला स्टंट करार दिया है।

मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर लगाए आरोप

केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल पर सरकार को घेरते हुये मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चोड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बाँट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की फटकार के बाद ट्विटर ने दिया जवाब, आईटी रुल्स को लेकर दी बड़ी जानकारी

मायावती ने आगे ट्वीट करते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी घेरा। बसपा मुखिया ने लिखा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि हवा हवाई वादों से जनता दुखी है। उन्होंने लिखा कि यूपी की भाजपा सरकार भी यहां जनहित व जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांश विफल ही रही है और कोरोना प्रकोप में तो इनकी नीति व कार्यशैली तथा इनके अन्य हवा-हवाई वादों व घोषणाओं आदि से यहां की समस्त जनता काफी दुःखी है।