नई दिल्ली: श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर अंतरिक्ष की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। अमेरिका की नई पीढ़ी के इस कम्युनिकेशन सैटेलाइट को ले जाने वाला एलवीएम-एम6 रॉकेट सुबह 8 बजकर 55 मिनट 30 सेकंड पर सफलतापूर्वक उड़ान भरा।
मंगलवार से ही इस मिशन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी थी। यह इसरो का एक अहम वाणिज्यिक मिशन है, जिसने भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर और मजबूत किया है।
क्या है ब्लूबर्ड ब्लॉक-2
इसरो के अनुसार, करीब 6,100 किलोग्राम वजनी ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 अब तक एलवीएम3 रॉकेट के जरिए पृथ्वी की निम्न कक्षा (LEO) में स्थापित किया गया सबसे भारी पेलोड है। इससे पहले एलवीएम3-एम5 मिशन के तहत 4,400 किलोग्राम वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट-03 को नवंबर में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।
क्यों खास है यह मिशन
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिका की AST SpaceMobile के बीच हुए वाणिज्यिक समझौते के तहत संचालित किया गया है। यह अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जिसे सीधे स्मार्टफोन को हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस सैटेलाइट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी, वो भी बिना किसी टावर के।
तकनीक और तैयारी
लॉन्च से पहले मिशन की सफलता के लिए इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने 22 दिसंबर को तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इसरो के मुताबिक, 43.5 मीटर ऊंचा एलवीएम3 तीन चरणों वाला प्रक्षेपण यान है, जिसमें शक्तिशाली क्रायोजेनिक इंजन लगाया गया है। इस रॉकेट में दो एस200 ठोस रॉकेट बूस्टर भी हैं, जो प्रक्षेपण के दौरान भारी थ्रस्ट प्रदान करते हैं।
नेटवर्क होगा और मजबूत
गौरतलब है कि AST SpaceMobile सितंबर 2024 में ब्लूबर्ड-1 से ब्लूबर्ड-5 तक पांच सैटेलाइट पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जो अमेरिका समेत कई देशों में निरंतर इंटरनेट कवरेज दे रहे हैं। कंपनी भविष्य में और सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है और दुनिया भर के 50 से ज्यादा मोबाइल ऑपरेटरों के साथ साझेदारी कर चुकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine