आईपीएल 2020 : धीमी ओवर गति के लिए श्रेयस अय्यर पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में दिल्ली को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि चूंकी यह इस सीजन में श्रेयस अय्यर की इस तरह की यह पहली गलती है, लिहाजा उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के बेहतरीन में निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 162 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...