राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026, Road Safety Month 2026, गौतमबुद्धनगर सड़क सुरक्षा, Gautam Buddh Nagar Traffic Safety, यातायात नियम जागरूकता, Traffic Rules Awareness, नो हेलमेट नो फ्यूल, No Helmet No Fuel Campaign, सड़क दुर्घटना रोकथाम, Road Accident Prevention, वीर योजना, Veer Yojana, कैशलेस ट्रीटमेंट योजना, Cashless Treatment Scheme, हिट एंड रन योजना, Hit and Run Scheme, Traffic Awareness Campaign, Helmet Safety, Seatbelt Awareness, Zero Fatality District, सड़क सुरक्षा अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का भव्य शुभारंभ, जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को किया रवाना

गौतमबुद्धनगर। जनपद में परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का आज उत्साहपूर्ण वातावरण में शुभारंभ किया गया। यह विशेष अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है।

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दो दर्जन प्रचार वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर जोर देते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की सराहना की और ओवर स्पीडिंग तथा नशे में वाहन चलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।

डीसीपी (यातायात) प्रवीण रंजन सिंह ने जनपद को ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट’ बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य करने के लक्ष्य के साथ पुलिस और परिवहन विभाग लगातार समन्वय से काम कर रहे हैं। ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना और अन्य यातायात उल्लंघनों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एआरटीओ (प्रर्वतन) डॉ. उदित नारायण पांडेय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने ‘वीर योजना’ के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता, ‘कैशलेस ट्रीटमेंट योजना’ के माध्यम से घायलों का नकद रहित उपचार और ‘हिट एंड रन योजना’ के अंतर्गत दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालकों के मामलों में मुआवजा सुनिश्चित करने की जानकारी दी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसलाल, एआरटीओ विनय सिंह, यात्रीकर अधिकारी के.जी. संजय, संभागीय निरीक्षक संजय गुप्ता, मोटर वाहन स्कूल के प्रशिक्षक सहित लगभग 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा संदेश, जागरूकता पोस्टर और शपथ अभियान के माध्यम से आमजन को जागरूक करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 में सक्रिय रूप से भाग लें और सड़क सुरक्षा को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

सुरक्षित सड़कें = सुरक्षित और खुशहाल जीवन। हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...