आपने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का नाम तो सुना ही होगा। उनके पास अकूत संपत्ति है, ये बात तो सभी को पता है। लेकिन भारत की एक बेटी संपत्ति के मामले में इनसे भी चार कदम आगे निकल गई है। उसकी अथाह संपत्ति के आजकल खूब चर्चे हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता की। जबसे अक्षता की अकूत संपत्ति के बारे में दुनिया को पता चला है, तभी से उनके पति और यूके के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक पर सवाल उठने लगे हैं। उन पर अपनी संपत्ति को लेकर ट्रांसपेरेंसी न बरतने के आरोप लगे हैं।
अक्षता की संपत्ति महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा
जानकारी के मुताबिक अक्षता की इन्फोसिस में 0.91 प्रतिशत की पार्टनरशिप है। जिसकी वैल्यू करीब 4,300 करोड़ रुपए यानि 430 मिलियन पौंड है। एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षता ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से काफी अमीर हैं क्योंकि महारानी की घोषित आय सिर्फ 3,500 करोड़ रुपए यानि 350 मिलियन पौंड ही है। हालांकि अक्षता की यह अकूत संपत्ति ही उनके पति ऋषि सुनक की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- ड्रैगन चल रहा खतरनाक चाल, युद्ध तैयारी में जुटा है चीन, राष्ट्रपति ने दिया ये आदेश