चुनाव के बाद महंगाई का झटका, अमूल-मदर डेयरी के बाद अब पराग ने बढ़ाए दूध के दाम

नयी दिल्ली ।आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी दूध कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। पराग ने पराग गोल्ड और पराग टोंड दोनों की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है ।

इस बढ़ोतरी के बाद पराग गोल्ड का एक लीटर दूध अब 66 रुपये के बजाय 68 रुपये और पराग टोंड अब 54 रुपये के बजाय 56 रुपये प्रति लीटर से मिलेगा। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमतें 14 जून 2024 यानी शुक्रवार शाम से लागू हो जाएगी।

वहीं,पराग गोल्ड और पराग टोंड के आधे लीटर की कीमत में 1-1 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब आधे लीटर का पराग गोल्ड 30 रुपये के बजाय 31 रुपये में मिलेगा। वहीं,आधा लीटर का पराग टोंड अब 27 रुपये के बजाय 28 रुपये में मिलेगा।

पराग डेयरी के जनरल मैनेजर ने दूध के दाम में बढ़ोतरी के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 2 जून को अमूल समेत देश की कई दूध कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाए थे। देशभर में भीषण गर्मी के कारण दूध का उत्पादन बेहद कम हो गया है। ऐसे में दूध के उत्पादन में कंपनियों को ज्यादा लागत लग रही है। ऐसे में कंपनी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बता दें कि पराग डेयरी हर दिन 33 हजार लीटर दूध की आपूर्ति करता है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि देश की दिग्गज दूध कंपनियां अमूल और मदर डेयरी ने हाल ही दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। महीने की शुरुआत में अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में अमूल गोल्ड 66 रुपये से बढ़कर 68 रुपये लीटर हो गया है। अमूल के अलावा मदर डेयरी ने भी इसी महीने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है। इसके बाद मदर डेयरी की बल्क वेंडेड मिल्क अब 52 रुपये के बाजाय 54 रुपये और टोंड मिल्क 54 के बजाय 56 रुपये लीटर मिल रहा है।