नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है और फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में कुछ उड़ानों में देरी या शेड्यूल में बदलाव संभव है।
घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें फ्लाइट स्टेटस
इंडिगो ने बताया कि एयरपोर्ट पर उनकी टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और उड़ानों का संचालन सुचारू रखने के लिए लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, कोहरे की वजह से सड़क यातायात भी प्रभावित हो सकता है और एयरपोर्ट जाने के दौरान जाम की समस्या आ सकती है। ऐसे में सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें और एयरपोर्ट रवाना होने से पहले इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर फ्लाइट का ताजा स्टेटस जरूर चेक करें।
यात्रियों से इंडिगो की खास अपील
एयरलाइन ने कहा कि घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण के कारण सुबह के शुरुआती घंटों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इसका सीधा असर दिल्ली समेत कई शहरों की हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे जल्दबाजी से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर चलें।
देश के कई राज्यों में कोहरे का कहर
यह ट्रैवल एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है, जब दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम दर्ज की जा रही है। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine