आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने रविवार को कोलंबो में खेले गए एक मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम ने एक धीमी पिच पर आठ बल्लेबाजों के दोहरे अंक तक पहुंचने के बावजूद हरलीन देओल के सर्वाधिक 46 रनों की मदद से 50 ओवरों में 247 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। हरलीन ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (19) और जेमिमा रोड्रिग्स (32) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की। अंत में रिचा घोष ने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 247 तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 और फातिमा सना ने 2 विकेट लिए।
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 43 ओवर में सिर्फ 159 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई क्रांति गौड़ ने की, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट झटके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। दीप्ति शर्मा ने भी 3 विकेट लिए जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ सिदरा अमीन ने जुझारू पारी खेलते हुए 81 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला। नतालिया परवेज ने 33 रन बनाए। इस जीत के साथ, भारत ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लगातार 12वीं जीत दर्ज की।