बेगूसराय। इंडियन ऑयल ना केवल अपने देश और पड़ोसी देश की ईंधन जरुरत को पूरा कर रहा है। बल्कि, खेल के क्षेत्र में भी अपने प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। सिवान में आयोजित 31वें बिहार राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीता है।
यह भी पढ़ें: अब बंगाल में मचेगी बीजेपी के पायल की धूम, नड्डा की मौजूदगी में हुई एंट्री
सिवान की सांसद कविता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत सहायक प्रबंधक (सिविल) आर.के. सिन्हा तथा मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत वरिष्ठ सामाग्री अधिकारी संजय कुमार सिंह को 0.22 राइफल शूटिंग में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।
आर.के. सिन्हा ने व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए 50 मीटर ओपन साइट प्रोन के लिए रजत पदक जीता तथा उन्होंने संजय बहादुर सिंह के साथ मिलकर 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर थ्री पोजीशन साइट श्रेणियों में टीम के रूप में अपनी शूटिंग के लिए दो स्वर्ण पदक जीते। इन दोनों खिलाड़ियों के पास शूटिंग के लिए स्वभाव और जुनून है और अतीत में भी इन्होंने विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप में इसी तरह के पदक जीते हैं।