पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता, लेकिन सीमा पर मुस्तैदी के साथ तैनात भारतीय सेना पाकिस्तान के हर वार को विफल कर दे रही है। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की साजिश एक बार फिर नाकाम की है। दरअसल, इस बार पाकिस्तान ने भारत की जासूसी करने के लिए चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया। हालांकि, भारतीय सेना ने इसे मार गिराया।

भारतीय सेना ने पाक जासूस को किया नेस्तनाबूत
यह घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुई। यहां तैनात देश के जवानों को पाकिस्तानी सेना का क्वाडकॉप्टर उड़ता दिखाई दिया। जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए हवा में गोली मारकर इस क्वाडकॉप्टर को मार गिराया। । क्रैश होने के बाद यह क्वाडकॉप्टर भारतीय क्षेत्र में गिरा।
आपको बता दें कि दोनों देशों की सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी तेज कर दी गई है। वह इस गोलीबारी की मदद से आतंकियों की मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: महबूबा को फिर झेलना पड़ सकता है क़ानून का सितम, उठने लगी है मांग
इसी उद्देश्य से सेना ने सीमापार से मेड इन चाइना क्वायडकॉप्टर भेजा जिसे भारतीय जवानों द्वारा मार गिराया गया। क्वाडकॉप्टपर को आसान भाषा में अनमैंड एरियल व्ही कल (UAV) या ड्रोन कहा जा सकता है। इन मशीनों के जरिए पाकिस्तान सीमा पार से भारत में सामान गिराता है साथ ही जासूसी भी करता है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					