न्यू यॉर्क। भारत ने शनिवार को फिलिस्तान को विश्सास दिलाया है कि कोरोना संकट के समय में मदद के रूप में फिलिस्तान को दवाओं की दूसरी खेप उपलब्ध कराएगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय मिशन के उप स्थायी प्रतिनिधि नागराज नायडू ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: रसोई गैस के बढ़े दाम, तो लोगों ने गाया ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई…’

यूएन में उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में फिलिस्तान को हमारी ओर से मदद स्वरूप दवाओं की खेप उपलब्ध कराई जाएगी और इसके साथ ही वैक्सीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विश्व में सामन्य रूप से वैक्सीन के वितरण में भारत की भूमिका की बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत इस बात में विश्वास रखता है कि महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए पूरे विश्व में समान रूप से वैक्सीन पहुंचे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine