टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट में भी नंबर-1 बन गई है. इससे पहले टीम इंडिया टी20 और वनडे में भी नंबर-1 है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी है. आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है. नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है. भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. यही वजह है कि भारतीय टीम को बंपर फायदा हुआ है.

क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है जब कोई पुरुष टीम एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी हो. टीम इंडिया ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर पर का कब्जा किया था. लेकिन अब टेस्ट में भी नंबर-1 का सरताज हासिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने RBI और सेबी प्रमुखों से अडानी समूह के मामले की जांच के लिए किया आग्रह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पायदान पर थी. लेकिन नागपुर में पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद भारत नंबर-1 बन गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे नंबर पर घिसक गई है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine