नई दिल्ली। किसानों के आंदोलन और उनके आज किये भारत बंद से बड़ी खबर यह आई है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा है। भीम आर्मी के लोग यहां यूपी गेट पर किसानों के बीच पहुंचे और धरना प्रदर्शन में शामिल होने लगे लेकिन किसानों ने ही उन्हें वहां से भगा दिया।
यह भी पढ़ें: बीजेपी पर आप का बड़ा आरोप, दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल को किया नजरबन्द
भारत बंद: गाजियाबाद में किसानों ने किया भीम आर्मी का विरोध, फिर…
खबरों के मुताबिक किसानों ने आरोप लगाया कि भीम आर्मी के समर्थक आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनका विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजते हुए भीम आर्मी के समर्थकों को भगा दिया।
यह भी पढ़ें: किसान आन्दोलन को लेकर प्रियंका गांधी का आह्वान, बोली- अरबपतियों की थैली भरने वालों..
खबरों में यह भी आया है कि पुलिस व प्रशासन किसान आंदोलन को कुचलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में आए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने जूतों से पीट दिया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता मूकदर्शक बने देखते रहे। पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को गाड़ी में भरकर जेल भेज दिया। नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि कोरोना काल में शांतिभंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।
यह भी पढें: लखनऊ में कुछ जगह धारा 144, प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने रोक दी ट्रेन
उधर, कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है. दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक भारत बंद का असर दिख रहा है। कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है।
भीम आर्मी के लोग यहां यूपी गेट पर किसानों के बीच पहुंचे और धरना प्रदर्शन में शामिल होने लगे लेकिन किसानों ने ही उन्हें वहां से भगा दिया। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “सरकार को समझ लेना चाहिए कि कानून वापस लेने ही पड़ेंगे।”