बीते करीब 13 दिन से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर यानी आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। किसानों के भारत बंद का असर दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक दिखाई दे रहा है। करीब 20 सियासी दल और 10 ट्रेड यूनियंस इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले।

यह भी पढ़ें: कहीं हुआ चक्काजाम तो कहीं जल रहे है टायर, देखें भारत बंद का रहा कितना असर
इसी क्रम में बाराबंकी में जिला बार एसोसिएशन ने भी किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया। ‘भारत बंद’ के समर्थन में बाराबंकी बार एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गन्ना दफ्तर पहुंचकर किसान यूनियन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें: किसान आन्दोलन को लेकर प्रियंका गांधी का आह्वान, बोली- अरबपतियों की थैली भरने वालों.
साथ ही साथ उनके आंदोलन में भागीदारी को लेकर किसानों को भरोसा दिलाया और कहा कि सभी अधिवक्ता पूर्ण रूप से किसानों के साथ हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine