समाज के मार्गदर्शकों को इस तरह एनडीआरएफ की टीम ने दिया स्नेह व सम्मान

लखनऊ। एनडीआरएफ की लखनऊ टीम ने वृद्धा आश्रम सरोजनीनगर में मास्क, फल,बिस्किट,पंपलेट आदि बांटे।  11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम वृद्धा आश्रम सरोजनी नगर लखनऊ जाकर सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां एवं बचाव के बारे में बताया।

NDRF की टीम लगातार लखनऊ के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चला रही है । इसी कड़ी में  उप-महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की एक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित टीम निरीक्षक धनंजय सिंह  के नेतृत्व में सरोजनीनगर लखनऊ में जाकरसमाज का एक अभिन्न हिस्सा वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों से मिला जोकि समाज के मार्गदर्शक रहे हैं।

उन्हें ससम्मान कोरोना वायरस से सावधानियां एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया और इसके उपरान्त मास्क, फल, बिस्किट एवं पंपलेट आदि बांटे गये। इस जागरूकता अभियान  के दौरान सोसलडिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया, इस अभियान के दौरान वृद्धा आश्रम सरोजनी नगर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...