कोटकपूरा गोलीकांड में अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल पर गिरी गाज, बढ़ गई मुश्किलें

पंजाब सरकार द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड और बरगाड़ी मामले में गठित की गई एसआईटी ने अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को सम्मन जारी किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बादल को 16 जून को पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व एसआईटी पूर्व पुलिस मुखी सुमेध सैनी और निलंबित आईजी परमराज सिंह उमरानंगल के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस मामले में कई गई जांच को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था। बाद में सरकार ने नई एसआईटी का गठन किया था जो अपनी जांच तेज़ी से कर रही है।

बताते चलें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पुरानी एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और इस मामले में नई एसआईटी गठन का आदेश दिया था।  तीन सदस्यीय गठित नई एसआईटी टीम को छह माह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है।  कोटकपूरा गोलीकांड मामले एसआईटी अब पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी समेत तीन पुलिस अफसरों का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है।  एसआईटी ने शुक्रवार को फरीदकोट की अदालत में आवेदन दाखिल कर पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, निलंबित आईजी परमराज सिंह उमरानंगल व पूर्व एसएसपी चरनजीत सिंह शर्मा का नार्को, लाई डिटेक्टर व ब्रैन मैपिंग टेस्ट करवाने की इजाजत मांगी है।

यह भी पढ़ें: सीएम चंद्रशेखर राव की तानाशाही से परेशान पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा, भाजपा से लगाई आस

जानकारी के अनुसार एडीजीपी विजिलेंस एलके यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने पांच दिन पहले बीते सोमवार को पूर्व डीजीपी सैनी समेत तीनों पुलिस अधिकारियों से चंडीगढ़ में पूछताछ की थी।  एसआईटी का आरोप है कि ये पुलिस अफसर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सच छिपा रहे हैं।  इस कारण इनका नार्को टेस्ट करवाए जाने की जरूरत है।