उरई। उरई जिले से सनसनी फैलाने वाली खबर आई है। यहां जिला अस्पताल कैम्पस में ब्लड बैंक की टीनशेड में फांसी लगाकर टीबी के मरीज ने खुदखुशी कर ली। इस घटना ने अस्पताल कैम्पस के अंदर हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना देने पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और उनके परिवारीजनों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: ड्रैगन चल रहा खतरनाक चाल, युद्ध तैयारी में जुटा है चीन, राष्ट्रपति ने दिया ये आदेश

यह भी पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ बने अध्यादेश को गवर्नर ने दी मंजूरी, अभी बाकी है एक रुकावट
उरई में मरीज ने जिला अस्पताल में टीन शेड में फांसी लगाई
जिला अस्पताल शनिवार सुबह जिला अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी पर जाने के लिए आए ही थे तभी उनकी नजर ब्लड बैंक के टीन शेड में लटक रहे शव पर गई। शव की पहचान मोहल्ला कृष्णा नगर, उरई के 30 साल के मनीष वर्मा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मनीष टीबी का मरीज था। उसके मां-बाप का भी देहांत हो चुका है। बीमारी की वजह से वह काफी समय से परेशान था। घर के बाकी लोग भी उसकी तरफ ध्यान नहीं देते थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine