नागपुर निकाय चुनाव में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने डाला वोट, NOTA पर कही बड़ी बात, मतदान को बताया नागरिकों की जिम्मेदारी

नागपुर। नागपुर महानगरपालिका चुनाव के दौरान गुरुवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे और महल इलाके के एक मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में लोकतंत्र की अहमियत पर जोर देते हुए NOTA विकल्प को लेकर भी स्पष्ट राय रखी।

मतदान के बाद बोले भागवत, चुनाव लोकतंत्र की रीढ़
मोहन भागवत ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अनिवार्य हिस्सा हैं और हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए योग्य उम्मीदवार को वोट देना चाहिए और इसी सोच के साथ उन्होंने दिन की शुरुआत मतदान से की।

NOTA पर RSS प्रमुख का स्पष्ट संदेश
NOTA विकल्प पर बात करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि इसका अर्थ सभी उम्मीदवारों को अस्वीकार करना होता है और ऐसा करके हम ऐसे व्यक्ति को आगे बढ़ाते हैं, जिसे वास्तव में कोई नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि NOTA लोगों को असहमति जताने का अधिकार जरूर देता है, लेकिन किसी को भी वोट न देने से बेहतर है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर किसी उम्मीदवार को चुना जाए।

भैयाजी जोशी ने भी किया मतदान, जनादेश पर दिया जोर
RSS के पूर्व सर कार्यवाह और केंद्रीय समिति के सदस्य भैयाजी जोशी भी शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें जनादेश से बनती हैं, जो चुनाव के जरिए सामने आता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि चुनी हुई सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर सके।

पिछले चुनाव में बीजेपी का दबदबा
गौरतलब है कि पिछले नागपुर महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 में से 108 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने 10, शिवसेना को 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक सीट हासिल हुई थी। महाराष्ट्र में आज 29 नगर निकायों के लिए मतदान जारी है, जिस पर पूरे राज्य की नजर बनी हुई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...