काबुल में बंदूकधारियों ने गुरुद्वारे में घुसकर पवित्रता भंग की, धमकाया

अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद से लगातार अल्पसंख्यक सिख समुदाय को डराया धमकाया जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवाद्वारे में घुसकर पवित्रता भंग करने के साथ सिख समुदाय को धमकाया है।

इंडिया वर्ल्ड फोरम के प्रमुख पुनीत सिंह चंडोक ने कहा है कि खुद को इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान की स्पेशल यूनिट का हिस्सा बताने वाले कई हथियारबंद लोग गुरुद्वारा दशमेश पिता में जबरन घुस गए। राजधानी काबुल में करते परवण स्थित गुरुद्वारे की पवित्रता भंग करते हुए उन्होंने सिखों को धमकाया।

चंडोक ने कहा कि ये लोग गुरुद्वारे के पास में ही स्थित पूर्व सांसद नरिंदर सिंह खालसा के दफ्तर और घर में भी घुसे। इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष ने बताया है कि इस गुरुद्वारे में सिख समुदाय के करीब 20 सदस्य मौजूद हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख समुदायों को लेकर चिंता जाहिर करेँ और सर्वोच्च स्तर पर अफगानिस्तान के समकक्षों के साथ उठाया जाए।

कंधार मस्जिद में आत्मघाती धमाके में मरने वालों की संख्या 62 हुई

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोग खौफ में हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकतर लोग पहले ही अफगानिस्तान से भारत आ चुके हैं। हालांकि, अब भी कई लोग वहां हैं, जिनपर तालिबान का खतरा बना हुआ है।