लखनऊ। सहायक विकास अधिकारी पंचायत सेवा संघ उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक रविवार को अलीगंज स्थित पंचायती राज निदेशालय लोहिया भवन लखनऊ में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मैनेजर सिंह ने की।
बैठक में संघठन की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर उपस्थित सभी जिलों के अध्यक्षों और महामंत्रीयों से चर्चा करते हुए प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर पदोन्नति मूल शासनादेश 3 वर्ष किया जाए, 8 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद पूर्णतः लागू नही हुआ।
इस कारण इसको निरस्त कराया जाए की मांग की गई। बैठक का संचालन संघ के महामंत्री कमल किशोर शुक्ल द्वारा किया गया. मौके पर अशोक सिंह मण्डल अध्यक्ष, लवेश कुमार शर्मा मथुरा, अनिलपाल प्रयागराज, सतीश चंद्र शर्मा मथुरा, करुणा चौहान बिजनौर, सुशील पाण्डेय, अनिल बाजपेई उन्नाव, आशुतोष मिश्रा, अरविन्द कुमार सिंह, रविकुमार, सीताराम जी, मनोज कुमार सिंह, शम्भूनाथ पाठक, आनन्द कुमार सिंह उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine