ट्विटर ने भारत में आज से ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है जिसे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कहा गया है. अब तक ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स हर महीने 900 रुपये देकर ये सुविधा पा सकते हैं. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि जो भी यूजर अपने वेरिफाइड फोन नंबर से ब्लू सब्सक्रिप्शन लेगा, उसके अकाउंट में अपने आप ब्लू टिक दिखाई देने लगेगा. यानी आपको अब ये टिक पाने के लिए कई तरह के झमेले करने की जरूरत नहीं होगी.
एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए
एक ब्लॉग में ट्विटर ने बताया कि ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, साउदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील के बाद अब भारत में भी शुरू कर दी गई है. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स अब भारत में इसकी मेंबरशिप खरीद सकते हैं. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वेब वर्जन में भी मिलता है, हालांकि फिलहाल भारत में ये सुविधा नहीं मिल रही है.
हर महीने लगेंगे इतने रुपये
ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वेब के जरिए ट्विटर ब्लू मेंबरशिप के लिए हर महीने यूजर्स को 650 रुपये देने होंगे. सालाना सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ये 6,800 रुपये में मिलेगा यानी हर महीने करीब 567 रुपये आपको ब्लू टिक के लिए अदा करने होंगे. बता दें कि जिन ट्विटर यूजर्स का अकाउंट 90 दिन या इससे ज्यादा पुराना है उन्हें ही ब्लू टिक मिलेगा, नए अकाउंट्स को इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. इसे हासिल करने के लिए आपको सिर्फ अपने अकाउंट पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर के लेफ्ट साइड क्लिक करना होग. ब्लू टिक सिलेक्ट करने के बाद ये सर्विस मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर से पीएम मोदी ने क्या कहा ऐसा कि संसद में मौजूद विपक्षी दलों की भी छूट गई हंसी
जिनके पास पहले से है ब्लू टिक
ट्विटर ने कहा है कि जिन मौजूदा यूजर्स के पास पहले से ब्लू टिक है, उन्हें भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हालांकि अब तक कंपनी ने यूजर्स को टाइमलाइन नहीं दी है कि उन्हें अपना ब्लू टिक बनाए रखना है या वो इसके लिए कोई कीमत नहीं चुकाना चाहते. ट्विटर ब्लू के कुछ फायदे भी यूजर्स को मिलने वाले हैं जिनमें सीमित विज्ञापन, लंबी पोस्ट और आगामी फीचर्स का इस्तेमाल पहले करने को मिलेगा. इसके अलावा स्कैम और स्पैम से जंग में ब्लू टिक धारियों को प्राथमिकता दी जाएगी.