शशि थरूर से पीएम मोदी ने क्या कहा ऐसा कि संसद में मौजूद विपक्षी दलों की भी छूट गई हंसी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। इस दौरान एक वाक्या सामने आया जब संसद में मौजूद सभी सांसद अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को थैंक यू कहा। इस पर सभी सांसद हंसने लगे।

दरअसल पीएम मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे तभी कांग्रेस के सभी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि थोड़ी देर बाद शशि थरूर सदन में वापस आ गए। शशि थरूर को देखते ही पीएम मोदी ने उन्हें ‘थैंक यू शशि जी…’ बोला। इतना सुनते ही सभी सांसद हंसने लगे। बीजेपी सांसदों ने ‘हो गया कांग्रेस में बंटवारा’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही राहुल गांधी भी कांग्रेस के अन्य सांसदों के साथ सदन में वापस आ गए।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कांग्रेस के पतन को लेकर एक स्टडी हो चुकी है। मुझे भरोसा है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में स्टडी होनी है। पीएम मोदी ने इस मौके पर दुष्यंत कुमार की एक लाइन भी कही। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह लाइन बहुत सटीक बैठती है, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।’

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का जवाब, विपक्ष ने भाषण से पहले किया वॉकआउट

पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पिछली शताब्दी में मैं भी यात्रा लेकर कश्मीर गया था और आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि- कौन है ऐसा, जिसने मां का दूध पिया है जो लाल चौक पर तिरंगा लहराएगा। मैंने उस वर्ष 23 जनवरी को ऐलान किया था कि 26 जनवरी को मैं आऊंगा, बिना सुरक्षा और बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और तिरंगा लहराऊंगा…। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता भी पिछले दिनों कश्मीर में यात्रा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने अब फर्क साफ देखा होगा।