हुमा ने 40 दिन में बनाई शानदार बॉडी, फ्लॉन्ट किए मसल्स

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर्स ने लॉकडाउन में कुकिंग से लेकर गिटार सीखना तक, अपने सारे शौक पूरे किए। वहीं कुछ सेलेब्स ने लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस का साथ नहीं छोड़ा और खूब पसीना बहाया। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया।

एक्ट्रेस ने अपने लेटिस्ट पोस्ट में अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें हुमा ने अपनी 40 दिनों की मेहनत का रिजल्ट दिखाया है।

https://www.instagram.com/p/CCvjAGujDJq/?utm_source=ig_web_copy_link

हुमा ने लिखा- “पहले से मजबूत, सेहतमंद, तेज और पतली…एक लड़की को इससे ज्यादा और क्या चाहिए। मैंने अपने पिछले 40 दिन ऐसे ही बिताए हैं, चेहरा लाल और दौड़ते हुए दिल की धड़कन के साथ।”

एक्ट्रेस ने लॉकडाउन में उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए अपने कोच का भी शुक्रिया अदा किया। हुमा ने लिखा- “इस लॉकडाउन में ट्रेनिंग करते रहने और हेल्दी खाने के लिए सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू @sohrabk82 बाकी कोच भी कमाल के थे। एक खूबसूरत कम्युनिटी बनाने और मेरे हर सवाल का जवाब देने के लिए थैंक्यू…मेरे हर वर्कआउट पोस्ट में ये पोज है।”

https://www.instagram.com/p/CCp_DjKDt9p/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा काफी लंबे टाइम से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, वो आखिरी बार वेब सीरीज लैला में नजर आई थी, इसके बाद उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म घूमकेतु में स्पेशल एपीयरेंस दिया था।

वहीं अब हुमा अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा वाणी कपूर और लारा दत्ता भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...