नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी इकलौती SUV Honda Elevate की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में करीब 5.5 फीसदी तक बढ़ोतरी की है, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। अगर आप हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अब आपको 59,990 रुपये तक ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं।

सबसे ज्यादा महंगा हुआ बेस वेरिएंट
Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, Honda Elevate का बेस वेरिएंट पहले 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता था। अब इसकी कीमत बढ़कर 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। यानी SV वेरिएंट की कीमत में सीधे 59,990 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो सभी वेरिएंट्स में सबसे ज्यादा है।
V वेरिएंट की कीमत में भी इजाफा
Honda Elevate के V ग्रेड वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब मैनुअल ट्रांसमिशन वाला V वेरिएंट 12.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा, जो पहले 11.96 लाख रुपये था। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट भी 9,990 रुपये महंगा होकर 13.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गया है।
VX वेरिएंट भी हुआ महंगा
VX ग्रेड वेरिएंट की कीमत में 13,590 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इसका मैनुअल वेरिएंट 13.61 लाख रुपये की जगह 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा। वहीं, CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत बढ़कर 14.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
ZX वेरिएंट और स्पेशल एडिशन पर भी असर
Honda Elevate के टॉप ZX ग्रेड के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 9,990 रुपये का इजाफा किया गया है। अब मैनुअल वेरिएंट 14.98 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा। इसके अलावा, ब्लैक एडिशन और ADV एडिशन भी 9,990 रुपये महंगे हो गए हैं।
ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ
कुल मिलाकर होंडा की इस SUV की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। बढ़ती लागत और बाजार की परिस्थितियों के बीच कंपनी का यह फैसला Honda Elevate खरीदने वालों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine