बीते दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने आक्रामक रवैया अख्तियार किया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने कड़ी कार्रवाई करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने सूबे के डीजी और मुख्य सचिव को तलब किया है। इन दोनों अधिकारियों को 14 दिसंबर को गृह मंत्रालय के समक्ष पेश होना है।

जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्रालत सख्त
अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के डीजी और मुख्य सचिव की एसीआर में प्रतिकूल टिप्पणी की जा सकती है। साथ ही दोनों अधिकारियों की सर्विस में भी कटौती की जा सकती है। इसके अलावा इनपर कोई अन्य बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही साथ इन अधिकारियों को पदोन्नति और आर्थिक तौर पर आगे मिलने वाले लाभ से भी वंचित रहना पड़ सकता हैं। माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय डीजी और मुख्य सचिव के अलावा सूबे के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कड़े कदम उठा सकती है।
आपको बता दें कि बीते गुरूवार को पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर भीड़ ने हमला बोल दिया था। इस हमले में बुलेट प्रूफ कार में सवार जेपी नड्डा तो बच गए लेकिन पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे। यह हमला उस वक्त हुआ जब जेपी नड्डा कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ डायमंड हार्बर में होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं।
इस हमले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आक्रोश प्रदर्शित किया। कार्यकर्ताओं ने सूबे के कई जिलों में धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में गुरुवार को प्रदर्शन किया। जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन किया गया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में ‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’ की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने पेश किया बड़ा दावा, कम हो गई कई लोगों की टेंशन
इस मामले को लेकर राज्यपाल धनखड़ ने भी पश्चिम बंगाल की क़ानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े किए। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है। राज्यपाल की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय में बैठक होने वाली है। 19 और 20 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल जाने वाले हैं। वहीं आज पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine