मणिपुर और नागालैंड की सीमा पर स्थित दजुकोउ घाटी को भीषण आग का सामना करना पड़ रहा है। जंगल में लगी इस भीषण आग से कई जीव-जंतु तो खतरे में हैं ही, साथ ही इस आग की धधक दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय तक पहुंच चुकी है।
जंगल में लगी आग को लेकर केंद्र ने बढ़ाया कदम
बताया जा रहा है कि जंगल में लगी आग से हजारों जीव-जंतुओं के भी मरने की आशंका जताई जा रही है। यह आग काफी दूर स्थित कोहिमा से भी वो साफ-साफ नजर आ रही है। राज्य की सत्तारूढ़ बीरेन सिंह सरकार इस आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी इस आग पर काबू पाने के लिए पूरी मदद करने का भरोसा जताया है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि अभी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था। उन्होंने दजुकोउ घाटी में लगी आग पर विस्तार से जानकारी ली। साथ ही भरोसा दिलाया कि जंगल की आग पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार हर तरह से मदद करेगी। साथ ही गृह मंत्रालय की एक टीम हालात पर बरीकी से नजर बनाए हुए है। वहीं केंद्र सरकार से निर्देश मिलते ही भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स ने मोर्चा संभाल लिया है, वहां पर पानी की बौछार के साथ ही लोगों और जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने बताया कि जंगलों में इस वक्त घास सूखी थी। इसके अलावा तेज हवाएं आग को और ज्यादा फैलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वन विभाग के अधिकारी और ग्रामीण जंगल में आग बुझाने के लिए प्रवेश नहीं कर पा रहे क्योंकि उनके पास जरूरी उपकरण नहीं हैं। साथ ही हवा ने हालात को और ज्यादा बिगाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: तोड़ दी भगवान राम की 400 साल पुरानी मूर्ति, फूटा बीजेपी का गुस्सा, किया बड़ा ऐलान
उन्होंने यह भी बताया कि ये आग तीन-चार दिन पहले नागालैंड की ओर लगी थी, लेकिन हवाओं की वजह से वो मणिपुर के जंगलों तक आ पहुंची। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इस मामले में काफी गंभीर है और वो अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी जनता के साथ साझा कर रहे।