14 राज्यों में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इन सीटों में से कई सीटों के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के भी नतीजे प्राप्त हो चुके हैं। यहां कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए मंडी लोकसभा सीट छीन ली है। इसके अलावा तीन विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। इस तरह से इस उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, जबकि कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है।

उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी
मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल की मंडी सीट से कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को अपना प्रत्याशी चुना था, जबकि बीजेपी ने कौशल ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन की वजह से खाली हुई इस सीट पर प्रतिभा सिंह ने जीत अर्जित की है। प्रतिभा सिंह ने 8,766 वोटों से जीत हासिल कर बीजेपी को हार का स्वाद चखाया है।
यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के कपड़ों तक जा पहुंचे नवाब मलिक, मिला मुंहतोड़ जवाब
इसके अलावा हिमाचल विधानसभा के तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस का ही वर्चस्व नजर आया। कांग्रेस ने सूबे की फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई सीट पर जीत अर्जित की है। फतेहपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया ने बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 5789 मतों से मात दी है। जबकि अर्की सीट से कांग्रेस के संजय ने बीजेपी प्रत्याशी रतनसिंह पाल को हार का स्वाद चखाया है। इसके अलावा जुब्बल कोटखाई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर को हराया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine