सुल्तानपुर में हुई दिल दहला देने वाली घटना, किसानों को सरेआम मारी गोली

सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र के अखंडनगर थाना क्षेत्र में स्थित मरूई कृष्णदासपुर गांव में बीती रात दो किसानों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के मद्देनजर, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि तनाव को नियंत्रित किया जा सके। एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जांच पड़ताल की है।

आपको बता दे, मरूई कृष्णदासपुर गांव के खेत में सिंचाई कर रहे किसान धर्मराज मौर्य और विजय कुमार राजभर को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें देरी न करते हुए एक अखंड नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जनकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर अखंडनगर थाना के थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हो गए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। जिला प्रशासन ने किसी भी आपत्तिजनक स्थिति की संभावना को ध्यान में रखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

पुलिस द्वारा हुई इस घटना के कारण की जांच कर रही है और हमलावरों की खोज की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना भूमि विवाद होने के चलते हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...