दिल्ली हाईकोर्ट ने यासीन मलिक के लिए मृत्युदंड की मांग वाली एनआईए की याचिका पर आज सोमवार को सुनवाई करते हुए आजीवन कारावास की सजा की सजा पाए अलगाववादी नेता को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए की याचिका पर उसके समक्ष अगस्त में पेश किए जाने का वारंट जारी किया है.
बता दें कि आतंकी वित्तपोषण मामले में एक निचली अदालत ने जम्मू- कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. एनआईए ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था और अलगाववादी नेता के लिए मृत्युदंड का अनुरोध किया.
दिल्ली हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में मौत की सजा की मांग वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की याचिका पर जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: तो क्या दिवालिया हो जाएगा अमेरिका? जानें कैसे दुनिया के सबसे ताकतवर देश की हो गई ये हालत
एनआईए ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर अलगाववादी नेता के लिए मृत्युदंड का अनुरोध किया है. मलिक को एक निचली अदालत ने आतंकी वित्तपोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. एजेंसी की याचिका को सुनवाई के लिए आज 29 मई को सूचीबद्ध किया गया था.