हरियाणा न्यूज: लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों में लगी आप, हरियाणा में 10 प्रभारी नियुक्त, मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा को ध्यान में रख कर अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 10 प्रभारी तैनात कर दिए हैं। इसके साथ ही 90 विधानसभा सीटों पर पंजाब के चेयरमैन और बड़े नेता विधानसभा प्रभारी चयनित किए गए हैं।

पंजाब के करीब 10 मंत्री हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लोकसभा प्रभारी बनाए गए हैं। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को सोनीपत की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ETO करनाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आप के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 9.5 साल में जो वादे किए थे वो वादे पूरे नहीं कर पाए हैं, चाहे वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का मामला हो या स्वामीनाथन की रिपोर्ट हो। आम आदमी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जो देश के लिए लड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की लड़ाई देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की, बिजली मुफ्त देने की और युवाओं को रोजगार देने की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...