हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इसी के साथ हरियाणा में अगली सरकार का धुंधला चेहरा भी सामने आ चुका है। अभी तक के आए नतीजों के अनुसार, एग्जिट पोल के अनुमान को नकारते हुए बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है। यहां भाजपा 49 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।
मंगलवार सुबह जब हरियाणा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस ने तगड़ी बढ़त बना ली थी और लगभग 50 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली थी। तब अनुमान लगाया जा रहा था कि एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होंगे और राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी होगी।
हालांकि जैसे-जैसे यह गिनती आगे बढ़ी, नतीजों के अनुमान में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। अभी बीजेपी लगभग 51 सीटों पर आगे चलते हुए राज्य में नया इतिहास रचती नजर आ रही है और लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है।
कई सीटों पर अभी तक लगभग 4 राउंड तक की गिनती पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में नई सरकार का धुंधला चेहरा भी सामने आ चुका है।
हरियाणा की शहरी इलाकों की कुल 53 विधानसभा सीटों में भाजपा की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। बीजेपी ने इनमें से 35 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है। वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस यहां 14 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 4 सीटों पर अभी तक अन्य का कब्ज़ा कायम है।
वहीं अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो यहां बीजेपी को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों की 37 सीटों में से 19 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है और 16 सीटों पर बीजेपी का अधिपत्य शामिल है। जबकि दो सीटें अन्य के खाते में जाति नजर आ रही है।