लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। मंगलवार को जहां पटना डीएम कुमार रवि ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, वहीं प्रशासन की ओर से गाइडलाइन को भी जारी कर दिया गया है।
छठ पूजा को लेकर घाट से लेकर सड़क तक पूरी विधि व्यवस्था बनाई गई। गाड़ियों से छठ घाट पर जाने वाले लोगों के लिए पटना में पार्किंग की कहीं भी व्यवस्था नहीं की गई है।गांधी मैदान या उसके आसपास भी गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है, कि अशोक राजपथ पर पूरी तरह से गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।
बीमार व्यक्ति को घाट पर ना जाने की दी सलाह
कोरोना काल में यह पहली छठ पूजा है। जिससे श्रद्धालुओं पर काफी असर भी पड़ा है। बिहार सरकार ने लोगों से संभवत: घर पर ही छठ पूजा करने की अपील की है। इसके साथ ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से तालाब किनारे पूजा करने और अर्घ्य के दौरान उसमें डुबकी नहीं लगाने का आग्रह किया है। गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार, छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी है। छठ पूजा पर इस बार छठ मेला नहीं लगेगा, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरण भी नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
‘दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी’ का भी करना होगा पालन
स्थानीय प्रशासन के द्वारा समय-समय पर छठ घाटों पर सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जाने के भी निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही गाइडलाइन में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने और दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी गयी है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन हेतु जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें तथा यथासंभव अपने घर पर ही पूजा करें।