उत्तराखंड घूमने का शानदार टूर पैकेज, चार धाम यात्रा का भी मिलेगा मौका

अगर आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी  आपको उत्तराखंड की वादियों के साथ चारों धाम की यात्रा का भी मौका दे रहा है. यात्रा मुंबई हवाई अड्डे से 21 मई को शुरू की जाएगी. यात्रा की कुल अवधि 12 दिन रखी गई हैं. साथ ही यात्री यात्रा के अलावा ठहरने की व्यवस्था व खाने से लेकर सुरक्षा तक की सभी गारंटी आईआरसीटीसी की होगी. टूर पैकेज बुकिंग के लिए आपको रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा..

कुल 12 दिनों का है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह शानदार टूर पैकेज 11 रातों/12 दिनों का है. जिसमें हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल होंगे. यात्रा की शुरुआत मुंबई के हवाई अड्डे से शुरू होगी. इसके बाद दिल्ली, हरिद्वार, बारकोट, जानकी चट्टी, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोन की वादियों में घूमने का भरपूर आनंद मिलेगा. वहीं आपको बता दें कि आईआरसीटीसी चार धाम हवाई यात्रा 21 मई से शुरू होगी जो कि 06 जुलाई तक चलेगी.

यह भी पढ़ें: श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए जिला प्रशासन लागातार प्रयासरत

ये आयेगा प्रति यात्री खर्च

इस टूर पैकेज में खर्च की अगर बात करें तो  प्रति व्यक्ति 67,000 रुपए से शुरू होती है. हालांकि, टूर पैकेज की कीमतें अलग-अलग हैं. सिंगल यात्री के लिए पैकेज की कीमत 91,400 रुपए होगी, जबकि डबल यात्री के लिए इसकी कीमत लगभग 69,900 रुपए  तय की गई है. पैकेज के लिए प्रस्थान तिथियों की अगर बात करें तो इस प्रकार हैं…

21 मई 2023-1 जून 2023

28 मई 2023-8 जून 2023

4 जून 2023- 15 जून 2023

11 जून 2023-22 जून 2023

18 जून 2023-29 जून 2023

25 जून 2023-6 जुलाई 2023