शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग: सेंसेक्स 384 अंक उछला, निफ्टी भी 25,900 के पार

शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग: सेंसेक्स 384 अंक उछला, निफ्टी भी 25,900 के पार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज कारोबारी सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में नजर आए। सुबह करीब 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 384.25 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 84,866.06 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 भी 104 अंक या 0.4 फीसदी चढ़कर 25,926.90 के लेवल पर पहुंच गया।

आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों की नजर कई अहम वैश्विक और घरेलू संकेतों पर टिकी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूके की रिटेल सेल्स के आंकड़े, यूरोजोन से ईसीबी वेज ट्रैकर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व का बैलेंस शीट डेटा बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

घरेलू मोर्चे पर निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के मिनट्स और ताजा विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इन संकेतों से ब्याज दरों और आर्थिक स्थिति को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।

इस बीच वैश्विक बाजारों में हलचल तब बढ़ी जब बैंक ऑफ जापान ने करीब 30 साल बाद अपनी ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस फैसले का असर एशियाई बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।