राज्यपाल ने दो पुस्तकों ‘कलरव’ और ‘संधान’ का किया विमोचन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ की प्राचार्या प्रो अनुराधा तिवारी का स्मृति संकलन ‘कलरव’ तथा डॉ भाष्कर शर्मा के काव्य संकलन ‘संधान’ का विमोचन किया।


प्रो0 अनुराधा तिवारी द्वारा संकलित पुस्तक ‘कलरव’ में कालेज की छात्राओं की अभिव्यक्ति एवं अनुभूति का लेखों और काव्यों के माध्यम से प्रदर्शन है। इसी प्रकार डा भाष्कर शर्मा के काव्य संकलन ‘संधान’ राष्ट्रीय चेतना, मानवीय संवेदना और बेटियों की वेदना के संसार को समेटे हुए है।