पश्चिम बंगाल में बीते महीने ख़त्म हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से जारी सियासी हिंसा को लेकर सूबे के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार राज्यपाल के निशाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुलिस है। उन्होंने बीजेपी नेताओं और सांसदों पर लगातार हमले को लेकर राज्य पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

राज्यपाल ने पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को एक ट्वीट किया है जिसमें सांसद जयंत रॉय पर हमले का वीडियो रिट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा है कि चुनाव बाद हिंसा बंगाल में बेरोकटोक जारी है। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी के बाद जयंत रॉय पर हमले हुए हैं लेकिन पुलिस पक्षपात कर रही है।
राज्यपाल ने अपने ट्वीट में लोकसभा सचिव, कोलकाता पुलिस, बंगाल पुलिस और आईपीएस एसोसिएशन को टैग करते हुए लिखा है कि यह कठिन समय है और प्रशासन का पेशेवर पतन होता जा रहा है जिसकी वजह से अराजकता बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी का साथ छोड़ने वाली अकाली दल को मिला नया मजबूत साथी, किया बड़ा ऐलान
उल्लेखनीय है कि सांसद जयंत रॉय पर शुक्रवार को सिलीगुड़ी में उस वक्त हमला कर दिया गया था जब वह हिंसा पीड़ित परिवार को घर लौटाने के लिए पहुंचे थे। उनकी हालत गंभीर होने पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। इस हमले का वीडियो भी रॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					