नई दिल्ली। अगर आप रोज़ाना या अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए ट्रेन टिकट पर सीधा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। 14 जनवरी से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 फीसदी तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है, वो भी बेहद आसान तरीके से।

14 जनवरी से लागू हुआ 3% टिकट डिस्काउंट
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक अनारक्षित ट्रेन टिकटों पर 3 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। यह छूट RailOne ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर मिलेगी। खास बात यह है कि पहले यह सुविधा सिर्फ R-Wallet से भुगतान पर मिलती थी, लेकिन अब किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड से भुगतान करने पर यह लाभ लिया जा सकेगा।
कैशबैक स्कीम पर मई में होगा फैसला
अधिकारियों ने बताया कि यह डिस्काउंट स्कीम आगे भी जारी रहेगी या नहीं, इस पर मई महीने में सीआरआईएस (CRIS) द्वारा समीक्षा की जाएगी। हालांकि, R-Wallet से होने वाले लेनदेन पर मिलने वाले मौजूदा 3 फीसदी कैशबैक में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
RailOne ऐप से कैसे बुक करें अनारक्षित टिकट
RailOne ऐप से टिकट बुक करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने मोबाइल में RailOne ऐप डाउनलोड करें और IRCTC या UTS आईडी से लॉगिन करें। इसके बाद होम स्क्रीन पर अनारक्षित टिकट विकल्प चुनें, यात्रा का स्टेशन, गंतव्य, टिकट का प्रकार और श्रेणी दर्ज करें। यात्री विवरण भरने के बाद किसी भी डिजिटल पेमेंट विकल्प से भुगतान करें। भुगतान पूरा होते ही QR कोड वाला डिजिटल टिकट जनरेट हो जाएगा, जिसे टीटीई को दिखाया जा सकता है।
सिर्फ RailOne ऐप पर ही मिलेगा ऑफर
रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि यह 3 प्रतिशत की छूट केवल RailOne ऐप पर ही मान्य होगी। IRCTC Rail Connect या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अधिकारी के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत RailOne ऐप पर अनारक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले सभी यात्रियों को डिजिटल भुगतान पर सीधे 3 फीसदी की छूट मिलेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine