जनवरी 2026 में कार खरीदने का सुनहरा मौका, ये 4 सरकारी बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन, ₹12 लाख पर 4 साल की EMI जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और ₹12 लाख तक का कार लोन सबसे कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं, तो सरकारी बैंक आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। जनवरी 2026 में कई पब्लिक सेक्टर बैंकों ने कार लोन की ब्याज दरें बेहद प्रतिस्पर्धी रखी हैं, जिससे न सिर्फ मासिक EMI कम हो रही है, बल्कि कुल ब्याज में भी अच्छी-खासी बचत संभव है। खासतौर पर बेहतर सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को इन बैंकों में सबसे सस्ती दरों पर लोन मिल रहा है।

सरकारी बैंकों में क्यों सस्ता है कार लोन
पब्लिक सेक्टर बैंक आमतौर पर स्थिर ब्याज दर, लंबी चुकौती अवधि और पारदर्शी नियमों के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बने रहते हैं। जनवरी 2026 में इन बैंकों की कार लोन ब्याज दरें 7.40 प्रतिशत से शुरू होकर 8 प्रतिशत के भीतर बनी हुई हैं, जो प्राइवेट बैंकों और NBFC के मुकाबले काफी किफायती मानी जा रही हैं।

इंडियन ओवरसीज बैंक की पेशकश
सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन ओवरसीज बैंक इस समय 7.60 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर नई कार के लिए लोन ऑफर कर रहा है। इस बैंक से लिया गया कार लोन 84 समान मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है। लोन पात्रता तय करने के लिए पति-पत्नी, माता-पिता और बच्चों की आय को भी जोड़ा जा सकता है, जिससे ज्यादा राशि का लोन लेना आसान हो जाता है।

केनरा बैंक से बिना प्री-पेमेंट पेनल्टी कार लोन
केनरा बैंक नई कार या चार पहिया वाहन खरीदने के लिए 7.95 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है। इस बैंक की खास बात यह है कि लोन राशि की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं है और नई कार के लिए 90 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग की सुविधा मिलती है। समय से पहले लोन चुकाने पर किसी तरह की प्री-पेमेंट पेनल्टी भी नहीं ली जाती, जिससे ग्राहक को अतिरिक्त राहत मिलती है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किफायती दर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार के लिए लोन ऑफर कर रहा है। बेहतर सिबिल स्कोर और पात्रता पूरी करने वाले ग्राहकों को यह सस्ती दर मिल सकती है। इस बैंक में कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर फ्लैट ₹1000 प्लस GST देना होता है, जो अन्य बैंकों के मुकाबले कम है।

बैंक ऑफ इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहन पर अतिरिक्त फायदा
बैंक ऑफ इंडिया 7.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार खरीदने के लिए लोन दे रहा है। इस बैंक में ब्याज की गणना डेली रिड्यूसिंग बैलेंस के आधार पर की जाती है, जिससे कुल ब्याज कम पड़ता है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 0.25 प्रतिशत तक हो सकती है, जो ₹2500 से ₹10,000 के बीच तय है। इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर प्रोसेसिंग फीस में 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है।

₹12 लाख के कार लोन पर 4 साल की EMI कितनी बनेगी
अगर कोई ग्राहक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर ₹12 लाख का कार लोन 4 साल यानी 48 महीनों के लिए लेता है, तो गणना के अनुसार उसकी मासिक EMI करीब ₹29,014.68 होगी। इस अवधि में कुल ब्याज लगभग ₹1,92,704.75 चुकाना पड़ेगा और बैंक को कुल ₹13,92,704.75 रुपये लौटाने होंगे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...