नई दिल्ली। अमेरिकी में राहत पैकेज पर बनती सहमति का असर शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट पर देखने को मिला है। दो दिन की गिरावट के बाद घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। घरेलू बाजार में अब सोने और चांदी की खरीद होनी है क्योंकि त्योहार करीब हैं।
बात भारत की करें तो यहां सोना महंगा हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार में सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 1,912.11 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 0.7 प्रतिशत बढ़कर 24.82 डॉलर प्रति औंस और प्लेटिनम 0.3 प्रतिशत बढ़कर 873.89 डॉलर पर पहुंच गया। इसीलिए माना जा रहा है कि घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ सकती है।
घरेलू बाजार में बढ़ेगी रोनक
सोने की नई कीमतें एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने का दाम मंगलवार को 268 रुपये तक गिर गए थे। मंगलवार को कीमतें 50,860 रुपये प्रति दस ग्राम थी। वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को 10 ग्राम सोने के दाम 51,128 रुपये पर बंद हुए थे। चांदी की नई कीमतें मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। चांदी 1126 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर आई गयी। जबकि सोमवार को चांदी का भाव 63,315 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। त्योहारों को देखते हुए बाजारों में रोनक बढ़ने की संभावना है।