Goa nightclub fire, Luthra brothers news, Goa club fire 25 deaths, Barch by Romeo Lane fire, लूथरा ब्रदर्स फुकेट, Goa fire passports cancelled, Interpol blue corner notice India, Goa nightclub case updates, Ajay Gupta arrested, Goa CM Pramod Sawant action, Mumbai fire safety inspection, Goa police investigation, फुकेट भागे क्लब मालिक, गोवा आग हादसा अपडेट, India crime news today, nightclub fire case India

Goa Nightclub Fire: फुकेट भागने की फिराक में थे लूथरा ब्रदर्स! गोवा क्लब हादसे में 25 मौतों के बाद बड़ी कार्रवाई, पासपोर्ट रद्द

नई दिल्ली: गोवा के चर्चित ‘बर्च बाय रोमियो लेन्स’ नाइट क्लब में भयंकर आग लगने से 25 लोगों की मौत के बाद मामले में बड़ा मोड़ आया है। हादसे के तुरंत बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा देश छोड़कर थाइलैंड के फुकेट पहुंच गए थे। अब विदेश मंत्रालय ने दोनों के पासपोर्ट तत्काल रद्द कर दिए हैं, जिससे वे वहां से आगे कहीं नहीं जा पाएंगे।

हादसे के महज एक घंटे बाद बुक हुई थी फुकेट की टिकट

जांच में खुलासा हुआ है कि जब क्लब में अफरा-तफरी मची थी, लोग चीखते-भागते अपनी जान बचा रहे थे, उसी वक्त लूथरा ब्रदर्स भागने की तैयारी कर रहे थे। रात 1:17 बजे एक ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल के जरिए थाइलैंड की टिकट बुक की गई—यानी आग लगने के सिर्फ एक घंटे बाद। उधर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी थीं। इससे पहले इंटरपोल ने भी दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

दिल्ली से पार्टनर गिरफ्तार, अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट सख्त

लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर अजय गुप्ता को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। वह बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें पकड़ा गया। दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत देने से इनकार कर दिया और गोवा सरकार से विस्तृत जवाब मांगा है। अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गोवा सरकार सख्त, मजिस्ट्रेट जांच शुरू—8 दिन में रिपोर्ट

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि घटना की गहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच समिति बनाई गई है, जो 8 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी। सरकार ने लापरवाही के आरोप में 3 अधिकारियों को निलंबित किया है। मृतकों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से भी संपर्क किया गया है।

मुंबई में भी एक्शन मोड—क्लब्स में ताबड़तोड़ फायर सेफ्टी चेक

गोवा हादसे के बाद मुंबई में भी प्रशासन हरकत में आ गया है। बीएमसी और फायर ब्रिगेड ने शहर के क्लबों, पब्स और रेस्टोरेंट्स में सरप्राइज़ फायर सेफ्टी इंस्पेक्शन शुरू कर दिया है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।