नई दिल्ली: गोवा के चर्चित नाइटक्लब अग्निकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। फुकेट में पकड़े जाने के बाद दोनों वर्तमान में बैंकॉक के इमिग्रेशन डिविजन सेंटर में रखे गए हैं, जहां उनकी कस्टडी संबंधी जरूरी कार्यवाही चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय एजेंसियों ने जैसे ही दोनों की लोकेशन कन्फर्म की, तुरंत कांसुलर और इमिग्रेशन स्तर पर दस्तावेज़ी प्रक्रिया शुरू कर दी। दोनों आरोपियों को भारतीय दूतावास की ओर से इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जो तब दिया जाता है जब किसी भारतीय नागरिक के पास वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज़ उपलब्ध न हों। यह प्रमाणपत्र जारी होते ही दोनों को भारत लाने की राह बिल्कुल साफ हो जाएगी।
भारतीय टीम थाई इमिग्रेशन और स्थानीय पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि किसी भी तरह की देरी न हो। बताया जा रहा है कि प्रमाणपत्र जारी होने के बाद अगला चरण केवल फ्लाइट शेड्यूल तय करने, सुरक्षा प्रोटोकॉल और हैंडओवर की औपचारिकताओं का होगा। इन प्रक्रियाओं के पूरा होते ही दोनों को सीधे भारत लाया जाएगा और गोवा क्लब अग्निकांड मामले में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब गोवा के इस नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में क्लब संचालन के दौरान गंभीर लापरवाही के आरोप सामने आए थे, जिसके बाद लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine