केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर आ जाएं तो भी कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि यह जातिवाद की राजनीति करने वाली यह पार्टी विकास का काम नहीं कर सकती। सालों तक बुआ बबुआ का राज रहा। उस समय विकास के काम हुए क्या?, नहीं। आगे फिर मौका दीजिए उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन बनाएंगे ।
जिले के आवास विकास ओमनगर परिसर में आयोजित मंगलवार को जन विश्वास रैली में बूंदाबादी और कड़ाके की ठंड के बीच विशाल जन सभा को सम्बोधित किया। श्री शाह ने कहा कि यह भूमि क्रांतिवीर शचीन्द्र नाथ और निषादराज की है, जो निषादों के आराध्य हैं।
उन्होंने कहा कि सालों तक बुआ-बबुआ का राज रहा। उस समय विकास के काम हुए क्या, नहीं। गरीब को गैस , चिकित्सा के पांच लाख की सुविधा, कारोना में अनाज दिया क्या ? नहीं दिया । यह काम मोदी ही कर सकते हैं। पांच साल तक जो काम मोदी और योगी ने किया ,वह कभी नहीं हुआ।
हर बार हम सब नारा लगाते हैं अबकी बार 300 पार, इस बार यह होगा। क्रिकेट का अच्छा बल्लेबाज चौका लगाता है कि नहीं ,तीन जनता ने नारे को दोहराया 14, 17 व 19 को भाजपा जीती अब चौथा 2021 में भी जीतेंगे। अटलबिहारी बाजपेयी व महामना मालवीय की जयंती मनायी गयी। उन्होंने जो स्वप्न देखा था उसे मोदी, योगी पूरा करने के लिए निकल पड़े हैं।
एक समाजवादी पार्टी है कि वह कारसेवकों पर गोली चलवाती है। धारा 370 हटानी है या नहीं ।यह सपा बसपा और कांग्रेस विरोध करते हैं। हमारा प्रण था मोदी ने हटा दिया । आज हमारा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है।
देखते- देखते अयोध्या में मंदिर बनने वाला है। औरंगजेब के जमाने से बाबा विश्वनाथ का दरबार सूना-सूना था। मोदी ने अभी कुछ दिन पहले ही उसका विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया। आज बाबा अपने दरबार में शान से बैठे हैं। यह काम सपा-बसपा कर सकती है क्या ।
फिर से भारत वर्ष में 40 वर्ष पुरानी चीनी मिल का नवीनीकरण और विस्तारीकरण होना है। उन्होंने सुलतानपुर में विकास को भी गिनाया। यह सारे काम मोदी और योगी के काल में होगा। भाजपा सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में देश में नंबर वन बनाएंगे।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से साकार होगी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना : योगी
इसके पहले उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है, वह साफ दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आज जो जन समुदाय दिखाई दे रहा है इससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास जगा है ।
उन्होंने कहा कि मोदी योगी की सरकार ने विकास की यात्रा में हमने मुफ्त में राशन देने का काम किया है। गैस सिलेंडर हो या शौचालय का निर्माण, गरीबों को मिला है । आज माफिया राज खत्म हुआ है ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने संयम बनाए रखने की अपील की । कहा कि चुनावी यज्ञ में आपका मत देश और प्रदेश के विकास को गति देगा। इस मौके पर इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी,पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, सूर्य भान सिंह, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम किन्नर बोर्ड उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने भी सम्बोधित किया।