उत्तरकाशी। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने शनिवार को गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी मौजूद रहे।

आयुक्त रविनाथ रमन ने गंगोत्री धाम के दर्शन कर वहां स्नान घाट व साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया । तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। तीर्थ पुरोहितों ने मुखबा जांगला सड़क बनवाने की मांग की।कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वन भूमि के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क बनवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, नहीं काम आई कोई तरकीब
रविनाथ रमन ने कहा कि परिस्थितियां अनुकूल होने पर कुछ महीनों बाद चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, रविन्द्र सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine