स्मृति ईरानी-दिनेश प्रताप सिंह को हराने के बाद रायबरेली-अमेठी में 11को भव्य कार्यक्रम में शामिल होगा गांधी परिवार

स्मृति ईरानी-दिनेश प्रताप सिंह को हराने के बाद रायबरेली-अमेठी में 11को भव्य कार्यक्रम में शामिल होगा गांधी परिवार

रायबरेली। रायबरेली और अमेठी हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है और इसे भाजपा हर बार भेदने की पूरी कोशिश करती रही है, लेकिन सफलता नही मिल पाई। राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत और अमेठी में पुराने वैभव को प्राप्त होने सभी गदगद है। अब गांधी परिवार रायबरेली व अमेठी से भावनात्मक रिश्ता और मजबूत करेगा। इसके लिए सोनिया, राहुल, प्रियंका और अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा 11 जून को आ रहे हैं।

गांधी परिवार इस जीत के लिए दोनों जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित गठबंधन के नेताओ व जनता का आभार प्रकट करेंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जहां रायबरेली सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है, तो वहीं अमेठी में इस बार फिर अपनी सीट वापस पा ली है।

इन दोनों सीटों पर दिलचस्प चुनाव रहा। कांग्रेस ने जनपद वासियों से भावनात्मक रिश्तों की डोर को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की बात रखी थी, जिसे रायबरेली में जहां राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत हुई है। वहीं अभी तक सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के तौर पर जाने जाने वाले केएल शर्मा ने भाजपा की तेजतर्रार नेता स्मृति ईरानी को डेढ़ लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी है।

देश में कांग्रेस को पिछली बार की अपेक्षा इस बार जनता ने काफी प्रेम दिखाया है। जिसकी बदौलत कांग्रेस को 99 सीटों पर सफलता मिली है। पार्टी की सफलता से गदगद नेताओं का जोश खुशी से लबरेज है। यूपी में अच्छे प्रदर्शन के बाद सोनिया गांधी सहित पूरा गांधी परिवार उत्साहित और उत्तर प्रदेश की तरफ आशा भरी नजरों से देखने लगा है। राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा की जीत के बाद इन दोनों जनपद के नेताओं का दिल्ली में आना-जाना शुरू हो गया है यहां के नेता आप बधाइयां देने दिल्ली पहुंच रहे हैं।

अमेठी और रायबरेली की जीत के बाद गांधी परिवार एक बार फिर रायबरेली और अमेठी की तरफ आशा भरी नजरों से देखने लगा है। ऐतिहासिक जीत के लिए वह अपने कार्यकर्ताओं व गठबंधन के नेताओं को आभार प्रकट प्रकट करेंगे। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि 11 जून को एक विशाल कार्यक्रम करने जा रहा है।

र्यक्रम के स्थान के चयन को लेकर वैसे तो अभी चर्चा चल रही है। इस कार्यक्रम को लेकर के कांग्रेस के उत्साही कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। उनका मानना है कि ऐसे कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है। कार्यक्रम के लिए दोनो जिलों के बॉर्डर पर कार्यक्रम होना तय किया गया है। इसके लिए अभी फिलहाल रायबरेली और अमेठी के मध्य नहर कोठी में कार्यक्रम होना तय किया गया है।

कांग्रेस के आभार कार्यक्रम में दोनों जनपदों के दस हजार कार्यकर्ताओ को बुलाया गया है। इस कार्यक्रम में गठबंधन के भी सभज सहयोगी मौजूद रहेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई। गांधी परिवार का रायबरेली और अमेठी से हमेशा गहरा लगाव रहा है। इस बार दोनों जिलों ने खुशी को दोगुना किया है।