ISS से पहली बार मेडिकल इवैक्यूएशन, NASA के चार एस्ट्रोनॉट धरती पर लौट रहे; सैन डिएगो के पास होगा स्प्लैशडाउन

न्यूयार्क: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के 25 साल के इतिहास में पहली बार NASA ने मेडिकल इवैक्यूएशन का फैसला लिया है। एक एस्ट्रोनॉट को मेडिकल देखभाल की जरूरत पड़ने के बाद चार सदस्यीय क्रू को स्पेस स्टेशन से वापस बुलाया गया है। बुधवार को SpaceX के क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए यह दल ISS से रवाना हुआ, जो गुरुवार को प्रशांत महासागर में सैन डिएगो के नजदीक स्प्लैशडाउन करेगा। इस मिशन में NASA की कमांडर जेना कार्डमैन, पायलट माइक फिंके, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के किमिया यूई और रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के ओलेग प्लाटोनोव शामिल हैं।

स्वास्थ्य कारणों से तय समय से पहले खत्म हुआ मिशन
यह मिशन अगस्त 2025 में शुरू हुआ था और फरवरी 2026 के अंत तक चलने वाला था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते इसे एक महीने से भी पहले समाप्त कर दिया गया। NASA ने संबंधित एस्ट्रोनॉट की पहचान या बीमारी का विवरण सार्वजनिक नहीं किया है। एजेंसी ने साफ किया है कि स्थिति स्थिर है और इसे आपातकालीन हालात नहीं माना गया। पिछले सप्ताह 7 जनवरी को एक प्रस्तावित स्पेसवॉक रद्द होने के बाद इस फैसले की आधिकारिक जानकारी दी गई थी।

पायलट माइक फिंके का बयान
पायलट माइक फिंके ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बीमार एस्ट्रोनॉट पूरी तरह सुरक्षित है और उसे लगातार मेडिकल निगरानी में रखा गया है। उन्होंने लिखा कि यह फैसला बेहतर डायग्नोस्टिक सुविधाओं के साथ धरती पर संपूर्ण मेडिकल जांच कराने के उद्देश्य से लिया गया है। वहीं, कमांडर जेना कार्डमैन ने वापसी से पहले कहा कि प्रस्थान का समय भले ही अप्रत्याशित रहा हो, लेकिन क्रू के सदस्यों का एक परिवार की तरह एक-दूसरे का साथ देना इस मिशन की सबसे बड़ी ताकत रहा।

ISS के इतिहास में पहली बार मेडिकल इवैक्यूएशन
NASA के अनुसार, ISS के 25 वर्षों के संचालन में यह पहला मौका है जब मेडिकल इवैक्यूएशन की जरूरत पड़ी है, हालांकि कंप्यूटर मॉडलिंग हर कुछ वर्षों में ऐसी संभावनाओं का अनुमान लगाती रही है। रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम में इससे पहले भी ऐसे उदाहरण सामने आ चुके हैं, जिनमें 1985 में व्लादिमीर वासियुटिन को गंभीर संक्रमण के चलते मिशन अधूरा छोड़कर लौटना पड़ा था। इस फैसले के बाद फिलहाल स्टेशन पर मौजूद क्रू की संख्या अस्थायी रूप से कम हो गई है।

स्पेसवॉक फिलहाल स्थगित, नया क्रू जल्द होगा लॉन्च
क्रू की संख्या घटने के कारण ISS पर रूटीन और इमरजेंसी स्पेसवॉक अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं, क्योंकि ऐसे अभियानों के लिए कम से कम दो एस्ट्रोनॉट और बैकअप सपोर्ट जरूरी होता है। NASA और SpaceX फरवरी के मध्य में क्रू-12 के चार नए सदस्यों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। यह फैसला NASA के नए एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइजैकमैन के कार्यकाल का पहला बड़ा निर्णय माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एस्ट्रोनॉट्स की सेहत और सुरक्षा एजेंसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और वापसी के दौरान विशेषज्ञ मेडिकल रिकवरी टीम पूरी तरह तैनात रहेगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...