लखनऊ। उतर प्रदेश में 11 सीटों पर मंगलवार को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान को लेकर कुछ जगहों पर हंगामा भी हुआ। मैनपुरी में मतदान करने गए भाजपा और सपा समर्थकों के बीच विवाद होने की खबरें मिली हैं। बताया जा रहा है कि यहां दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाया बवाल
यह भी पढ़ें: शेहला रशीद के पिता ने खोला राज, कहा- देशद्रोह के लिए बेटी को विदेशों से आता है फंड
एमएलसी चुनाव में मतदान के बीच भाजपा और सपा समर्थकों में फायरिंग
जानकारी के मुताबिक मतदान स्थल पर फायरिंग की खबर से प्रशासन के होश उड़ गये। घटना कस्बा करहल में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से चल रहे मतदान की है। इसी दौरान यहां भाजपा और सपा समर्थक भी मतदान करने पहुंचे। बताते हैं कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि लोगों में दहशत फैलान के लिए करीब आधा दर्ज राउंड गोलियां चलाई गईं। मतदान स्थल पर फायरिंग की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एमएलसी चुनाव में मतदान के बीच भाजपा और सपा समर्थकों में फायरिंग