नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है और जल्द ही इसे पूरी तरह काबू में लाने की उम्मीद जताई जा रही है।

दमकल और पुलिस मौके पर, आग लगने का कारण पता नहीं
पुलिस के मुताबिक आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां तैनात की गई हैं और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आग पर नियंत्रण पाते ही आगे की जांच और सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया जाएगा।
पड़ोसियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता
आग की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने भी सतर्कता बरती और अपने घरों को सुरक्षित किया। दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी संपत्ति और जान की हानि होने से रोकी जा सकी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine