लखनऊ। जवाहर भवन इन द वन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे, महामंत्री सुशील कुमार बच्चा, उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, अभय सिंह, राम कुमार धानुक, मंत्री आकिल सईद बब्लू, अभिनव त्रिपाठी ज्ञानेंद्र कुमार, अमित शुक्ला, आदित्य वर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने लव कुश तिवारी को सी०ए० बनने पर बधाई दी और महासंघ कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया।

श्री पांडे कथा श्री बच्चा ने लव कुश तिवारी के बारे में बताया कि यह एक मध्यम वर्ग के किसान परिवार के हैं और सिद्धार्थनगर के मूल निवासी हैं इन्होंने कठिन परिश्रम करके सी०ए० की डिग्री हासिल की है जिसकी सराहना की गई और अपेक्षा की गई श्री लवकुश देश प्रदेश में अच्छा कार्य करेंगे और समाज का बेहतर सुधार करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine