कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन अभी भी किसानों की इस रैली पर एक बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि कुछ देश विरोधी लोग किसानों की इस रैली के दौरान बड़ी गड़बड़ी फैला सकते हैं। यह बात दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अलर्ट है।
किसानों से किसान नेताओं ने की अपील
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसानों से बातचीत करने के बाद हमने रूट तय कर दिया है जिसको उन्होंने माना है। हमें उम्मीद हैं कि वो उसी रूट पर ही जाएंगे। इसके साथ ही वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली ट्रैक्टर रैली के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि रविवार को दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच ट्रैक्टर परेड के रूट को लेकर बैठक हुई। इस बैठक के बाद तीन रूट पर सहमति बनी। गणतंत्र दिवस परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू होगी।
रविवार को किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले लोगों से 24 घंटे के लिए राशन उपलब्ध रखने के साथ ही परेड के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। एक किसान नेता ने कहा कि किसी के पास भी कोई हथियार या शराब नहीं होनी चाहिए। भड़काऊ संदेश वाले बैनर की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परेड शुरू करने के लिए तीन स्थान तय किए गए हैं जिनमें सिंघू, टीकरी एवं गाजीपुर बॉर्डर शामिल हैं। परेड के दौरान किसान नेता अपनी कार में सबसे आगे चलेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा और इस दौरान लोक संगीत एवं देशभक्ति गीत बजेंगे। प्रत्येक ट्रैक्टर पर केवल पांच लोगों के सवार होने की अनुमति रहेगी। एक किसान नेता ने कहा, ‘ ठंड को देखते हुए सभी अपनी जैकेट एवं कंबल आदि साथ रखें और सभी को अपनी परेड की शुरुआत के स्थान पर वापस आना है।’
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने लिया अपमान का बदला, नए अंदाज में दिया जय श्रीराम का जवाब
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अपील की थी कि जो किसान इस ट्रैक्टर रैली में आएं वो सिर्फ ट्रैक्टर लेकर आएं, ट्रॉली लेकर न आएं। किसानों के साथ बैठक के बाद रविवार को ही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस दीपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में अव्यवस्था फैलान के उद्देश्य से पाकिस्तान में 308 ट्विटर अकाउंट बनाए गए।