कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले आठ महीने से जारी किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे संगठन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की अगुवाई करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर तगड़ा तंज कसा है। दरअसल, किसान नेता ने अपने बयान में कहा है कि अडानी और अंबानी केंद्र का झोला लेकर भाग गए हैं, इसलिए अब सरकार के हाथ में अब कुछ भी नहीं है।

किसान नेता ने पहाड़ के किसानों को दिया सन्देश
बीते गुरूवार को उत्तराखंड के देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने एक बार फिर पहाड़ के किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसानों के मुद्दे मैदानी क्षेत्र के किसानों से अलग है। सरकार को यहां के किसानों के लिए नीति बनाई चाहिए। सरकार को यहां पर्यटन पर काम करना चाहिए। सड़कें बनानी चाहिए।
इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसान आंदोलन से जुड़े सवाल के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोई काम नहीं करेगा, तब आंदोलन भी नहीं होगा? कागज पत्तर से मान जाओ या फिर दूसरी तरह से बातचीत होगी। इनकी सरकार कहां है? विज्ञापन छापोगे मोदी सरकार के और कहोगी बीजेपी की सरकार है. अडानी और अंबानी इनका झोला लेकर भाग गए। इनके हाथ में तो कुछ है ही नहीं। ये झगड़ा करा देते हैं। बचकर रहना। वोट मांगना है, विकास पर मांगो। सड़क, शिक्षा और अस्पताल पर वोट मांगो न। उस पर काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला करने की बना रहे थे योजना, लश्कर का विदेशी दहशतगर्द ढेर
टिकैत ने इसके अलावा हरियाणा सरकार पर किसानों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया और कहा कि यह उन्हें केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने से नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन नए कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को उनके शांतिपूर्ण आंदोलन में हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी।
किसान नेता ने आरोप लगाया कि हरियाणा में सत्तारूढ़ सरकार आंदोलनकारी किसानों को गिरफ्तार करके और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine